PART:- 1
1॰ आल्टरनेटर (Alternator) मे उत्तेजक का
कार्य है-
उत्तर॰ चुम्बकीय क्षेत्र उत्त्पन करना ।
2॰ आल्टरनेटर (Alternator) मे प्राय: -
उत्तर॰ चुम्बकीय क्षेत्र
घूणीय एवं आर्मेचर स्थित होता है।
3. आल्टरनेटर (Alternator) मे रोटर की गति
–
उत्तर. तुल्यकाली होती है।
4.उच्च गति वाले प्रत्यावर्तक
मे रोटर –
उत्तर. बेलनकार होता है।
5. आल्टरनेटर (Alternator) की गति, ध्रुवों की संख्या एवं आवृति मे संबंध –
उत्तर. N=120 * f / p
6. बेलनकार रोटर की गति
प्राय: -
उत्तर. 3000 rpm
7. आल्टरनेटर (Alternator) का शक्ति गुणांक
निर्भर करता है-
उत्तर. भार पर।
8. आल्टरनेटर (Alternator) की गति बढ़ाने पर
आवृति –
उत्तर. बढ़ती है।
9. समुन्नत ध्रुव (
Salient Pole) संरचना मे-
उत्तर. व्यास अधिक,
अक्षीय लंबाई कम।
10. आल्टरनेटर (Alternator) उत्तेजन का मान
100 से अधिक करने पर –
उत्तर. शक्ति गुणांक
अग्रगामी हो जाता है ।
11. शून्य भार पर
प्रचालित आल्टरनेटर (Alternator) के प्रथम चालक को दी गयी शक्ति द्वारा-
उत्तर. शून्य भार पर होने
वाली समस्त हानियों की पूर्ति होती है।
12. आल्टरनेटर (Alternator) मे स्टेटर कोड
की परतो की धातु –
उत्तर. सिलिकॉन स्टील
13. बेलनकार रोटर वाले आल्टरनेटर (Alternator) मे ध्रुवों की संख्या प्रायः –
उत्तर. 2 होती है।
14. आल्टरनेटर (Alternator) मे रोटर लेमिनेटेड
करने से-
उत्तर. भंवर धारा हानियाँ
कम हो जाती है।
15. आल्टरनेटर (Alternator) मे प्ररेरित वि॰
वा॰ बल समीकरण-
उत्तर. E =2.22 Kp Kd ФZ volt/ phase
16. लघुपिच कुंडलन का मुख
लाभ –
उत्तर. हार्मोनिक्स का
प्रभाव कम करना तथा ज्या तरंग उपलब्ध होना ।
17. आल्टरनेटर (Alternator) का नियमन ऋणात्मक
होगा।
उत्तर. अग्रगामी शक्ति
गुणांक पर।
18. आल्टरनेटर (Alternator) मे आर्मेचर फलक्स
मुख्य क्षेत्र का विरोध करेगा यदि शक्ति गुणांक-
उत्तर. शून्य पश्चगामी होगा।
19. आल्टरनेटर (Alternator) द्वारा अधिकतम
सप्लाइ की न्जाने वाली धारा निर्भर करेगी –
उत्तर. चुम्बकीय क्षेत्र
की तीव्रता पर।
20. जब दो आल्टरनेटर (Alternator) ठीक तुल्यकाली स्थित
मे कार्य कर रहे हो तब तुल्यकाली शक्ति –
उत्तर. शून्य होगी ।