दिष्ट धारा जनित्रों के प्रारूप (Types of D.C. Generators) :-
dc generator in hindi
क्षेत्र उत्तेजन के आधार पर दिष्ट धारा जनित्र निम्न दो प्रकार के हो सकते हैं :-
(अ) पृथक उत्तेजित जनित्र (Separately excited generator)
(च) स्वः-उत्तेजित जनित्र (Self excited generator)
(अ) पृथक उत्तेजित जनित्र (Separately excited generator) –
इस प्रकार के जनित्रों की क्षेत्र कुण्डलियों को किसी बाह्य दिष्ट धारा स्रोत [उत्तेजक (exciter) या बैटरी से उत्तेजित किया जाता है। चित्र 4.1 में पृथक उत्तेजित जनित्र का वैद्युत परिपथ आरेख दिखाया गया है। जहाँ कम वोल्टता तथा उच्च धारा की आवश्यकता हो तथा क्षेत्र धारा को नियन्त्रित करना पड़ता हो, वहाँ इस प्रकार के जनित्र प्रयोग में लाये जाते हैं। प्राय: इस प्रकार के जनित्र विद्युत लेपन (electroplating). धातु शुद्धिकरण तथा प्रयोगशाला में प्रयोग में लाये जाते हैं।
types of dc generator in hindi
(ब) स्व:-उत्तेजित जनित्र (Self-excited generator ) -
स्वः उत्तेजित जनित्र में जनित्रों की क्षेत्र कुण्डलियों को, जनित्र की स्वयं की धारा द्वारा उत्तेजित किया जाता है। जनित्रों को स्वयं की धारा से उत्तेजित करने के लिये, उनके क्षेत्र चुम्बकों (field magnets) में अविशिष्ट चुम्बकत्व (residual magnetism) का होना आवश्यक है। अविशिष्ट चुम्बकत्व के कारण ही जनित्र पूर्ण वि० वा० बल उत्पादित करता है।
स्वः उत्तेजित जनित्रों को उनकी क्षेत्र कुण्डलन तथा उनके आर्मेचर के साथ संयोजन के आधार पर निम्न तीन श्रेणियों में विभक्त किया जा सकता है
(i) श्रेणी कुण्डलित जनित्र (series wound generator)।
(ii) शन्ट कुण्डलित जनित्र (shunt wound generator)।
(iii) कम्पाउन्ड कुण्डलित जनित्र (compound wound generator)।
(i) श्रेणी कुण्डलित जनित्र (Series wound generator): –
इस प्रकार के जनित्र में क्षेत्रीय कुण्डली (field coil) मोटे विद्युतरोधित तार (thin insulated wire) से कम वर्तन देकर बनाई जाती है। क्षेत्रीय कुण्डली को आर्मेचर के श्रेणी में जोड़ा जाता है। इसका क्षेत्र तब तक उत्तेजित नहीं होता है जब तक कि बाह्य लोड का स्विच बन्द (closed) ऑन (ON) न कर दिया जाये। इस प्रकार पूर्ण लोड धारा श्रेणी क्षेत्र से होकर प्रवाहित होती है और उसी लोड धारा से क्षेत्र उत्तेजित (excite) होता है। चित्र 4.2 में श्रेणी जनित्र के विद्युतीय संयोजन दिखाये गये हैं।
उपयोग- श्रेणी कुण्डलित जनित्र का प्रयोग बूस्टर के रूप में किया जाता है।
(ii) शन्ट कुण्डलित जनित्र (Shunt wound generator) –
इस जनित्र को क्षेत्रीय कुण्डली बारीक विद्युतरोधित तार (thin insulated wire) के अधिक वर्तन देकर बनाई जाती है। क्षेत्रीय कुण्डलियों को आर्मेचर के समान्तर में जोड़ा जाता है। जिससे क्षेत्र पूर्ण वोल्टता से उत्तेजित होता है। इस जनित्र को क्षेत्रीय कुण्डली को शन्ट कुण्डली या शब्द क्षेत्र भी कहते हैं। चित्र 4.3 में शब्द जनित्र के विद्युतीय संयोजन दिखाये गये।
उपयोग- - प्रायः शन्द जनित्र का प्रयोग बैट्री आवेशन (charging) का निम्न वोल्टता वितरण प्रणाली में प्रकाश एवं शक्ति कार्यों के लिये किया जाता है।
(ii) कम्पाउण्ड कुण्डलित जनित्र (Compound wound generator) –
यह जनित्र शन्ट तथा श्रेणी जनित्रों का संयुक्त रूप है। ध्रुवों पर शन्ट तथा श्रेणी दोनों कुण्डलियाँ कुण्डलित होती हैं। शन्ट क्षेत्र को आर्मेचर के समान्तर तथा श्रेणी क्षेत्र को आर्मेचर की श्रेणी में जोड़ा जाता है। कम्पाउण्ड कुण्डलित जनित्र को विभिन्न रूपों में जोड़कर निम्न रूपों में वर्गीकृत किया सकता है।
(i) लघु शन्ट (short shunt),
(ii) दोघं शन्ट (long shunt)
इसमें से प्रत्येक को पुनः दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है
(i) योगीय या संचयी (cumulative ),
(ii) भित्रक या अवकल (differential ) ।
चित्र 4.4 में इसके विभिन्न विद्युतीय आरेख दिखाये गये हैं।
उपयोग – कम्पाउण्ड जनित्र लोड पर स्थिर वोल्टता प्रदान करते हैं। इसलिये इस प्रकार के जनित्रों का प्रयोग, व्यापारिक रूप में सभी कार्यों के लिये किया जा सकता है, जैसे पावर सप्लाई आदि के लिये।
( Ignor this Tag :- parts of dc generator in hindi working principle of dc generator in hindi dc generator in hindi question difference between ac and dc generator in hindi emf equation of dc generator in hindi armature reaction in dc generator in hindi Commutation in dc generator in hindi डीसी जनरेटर इन हिंदी dc generator in hindi pdf self excited dc generator in hindi parallel operation of dc generator in hindi application of dc generator in hindi dc generator question and answer in hindi pdf types of dc generators dc generator details what is dc generator in hindi dc generator application example working principle of dc generator animation in hindi)