Mulayam Singh Yadav Death: नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की आयु में `धरतीपुत्र` ने ली आखिरी सांस

 Mulayam Singh Yadav ka Nidhan: 

Mulayam_Singh_Yadav_ka_Nidhan:

 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. उन्होंने 82 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.

Mulayam Singh Yadav Death News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था.

जुलाई में पत्नी साधना गुप्ता का हुआ था निधन

इससे पहले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का इसी साल जुलाई में निधन हो गया था. फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद निधन हुआ था. साधना मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. उनकी पहली पत्नी मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था. मालती देवी अखिलेश यादव की मां थीं.


1992 में की सपा की स्थापना

 

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था. पांच भाइयों में मुलायम तीसरे नंबर पर थे. मुलायम सिंह ने पहलवानी से अपना करियर शुरू किया. वह पेशे से अध्‍यापक रहे. उन्‍होंने कुछ समय तक इंटर कॉलेज में अध्‍यापन किया. पिता उन्‍हें पहलवान बनाना चाहते थे. फिर अपने राजनीतिक गुरु नत्‍थू सिंह को प्रभावित करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनावी अखाड़े से कदम रखा. वह 1982-1985 तक विधान परिषद के सदस्‍य रहे.


लोहिया आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले मुलायम सिंह यादव ने चार अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की. मुलायम सिंह यादव को राजनीति के अखाड़े का पहलवान कहा जाता था. वह प्रतिद्वंद्व‍ियों को चित करने के माहिर रहे. देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में उन्‍होंने वो ऊंचाई हासिल की जो किसी भी नेता के लिए सपना होता है.  उन्‍होंने तीन बार राज्‍य की कमान संभाली. वह देश के रक्षा मंत्री भी बने. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के वह आठ बार सदस्‍य रहे.

मुलायम सिंह यादव के राजनीत‍िक कर‍ियर पर एक नजर...


साल 1967 में मुलायम सिंह पहली बार विधायक बने. इसके बाद 5 दिसंबर 1989 को पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. मुलायम ने अपना राजनीतिक अभियान जसवंतनगर विधानसभा सीट से शुरू किया. वह सोशलिस्ट पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से आगे बढ़े. 1967, 1974, 1977, 1985, 1989 में वह विधानसभा के सदस्य रहे.  मुलायम सिंह 1989, 1993 और 2003 में यूपी के सीएम रहे. वह लोकसभा के सदस्य भी रहे.


1996 के चुनाव में जीतकर वह पहली बार संसद पहुंचे. इसके बाद 1998 में वह जीत हासिल किए. 1999 के चुनाव में भी उनकी जीत का सिलसिला जा रही. 2004 में वह मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीते. 2014 में वह आजमगढ़ संसदीय सीट और मैनपुरी से चुनाव लड़े और दोनों जगह से ही जीत हासिल किए. सपा के इस दिग्गज नेता की जीत का सिलसिला 2019 के चुनाव में भी जारी रहा और मैनपुरी से जीतकर एक बार फिर संसद पहुंचे.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी संरक्षक और लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। डाक्टरों के मुताबिक, मेदांता के आइसीयू में भर्ती यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालात में सुधार नहीं हो रहा है।

इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि मुलायम सिंह की हालत 2 अक्टूबर से ही गंभीर बनी हुई है। सांस लेने में दिक्कत जारी है, इसके साथ ही उन पर दवाई का भी असर नहीं है। यह परिवार, समाजवादी पार्टी समर्थकों और डाक्टों के लिए भी चिंता की बात है। लगातार 9वें दिन लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं मुलायम सिंह यादव
मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहे डां. यतिन मेहता के अनुसार, उनकी हालत पूर्व की तरह ही गंभीर बनी हुई है। वह 2 अक्टूबर से ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसके साथ-साथ उनकी किडनी भी सामान्य तौर पर काम नहीं कर रही है। इन्हें सब वजहों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डाक्टर भी मुलायम सिंह यादव को वेंटिलेटर से हटाने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।

इस बीच एक दिन पहले रविवार को मुलायम सिंह की हालत एक बार अधिक बिगड़ी आक्सीजन का लेबल अधिक करना पड़ा। करीब तीन घंटे बाद उनकी स्थिति पहले की तरह हो गई। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उनकी हालत में उतार-चढ़ाव हो रहा है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही रखा गया है। 22 अगस्त से मेदांता भर्ती सपा संरक्षक कर इलाज डा. यतिन मेहता की देखरेख में चल रहा है। राजा भैया ने जाना मुलायम सिंह हाल

उधर, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर रविवार दोपहर उनका 7वां हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इसके मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। वह लाइफ सेविंग्स ड्रग्स पर हैं और ICU में वेंटिलेटर पर हैं। डाक्टरों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। वहीं, रविवार को रामदास अठावले और यूपी भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह मेदांता पहुंचे। वहां उन्होंने अखिलेश से मुलाकात कर सपा संरक्षक का हाल जाना। इस कड़ी में यूपी के विधायक राजा भैया ने भी हालचाल जाना। 
mulayam singh yadav death, mulayam singh yadav death date , mulayam singh yadav death news ,mulayam singh yadav death day

mulayam singh yadav death
mulayam singh yadav on amar singh death
mulayam singh yadav family members
mulayam singh yadav wife malti devi death
ram singh yadav academy contact number
jai dev singh wife

If you have any doubt, you can comment on us..

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post